पटना, जुलाई 23 -- जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने बुधवार को पटना सिटी के चौक शिकारपुर नाला के किनारे बनाई गई 12 झोपड़ियों को तोड़ दिया। नाला के किनारे झोपड़ी बना दिए जाने से यहां यातायात प्रभावित हो रहा था। स्थानीय लोगों ने इसे लेकर कई बार शिकायत भी की थी। इधर नेहरू पथ पर रूपसपुर नहर से डीपीएस मोड़ तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान 16 वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र में प्रशासन और नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। चौक शिकारपुर नाला पर लंबे समय से अतिक्रमण था। इस दौरान यहां ठेला और गुमटी को भी जब्त किया गया। दुकानदारों पर 2100 का जुर्माना भी किया गया। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। नगर न...