धनबाद, सितम्बर 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता 350वीं शहीदी वर्षगांठ श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित तख्त श्री पटना साहिब से निकली जागृति यात्रा 19 सितंबर की शाम छह बजे बैंक मोड़ में स्थित बड़ा गुरुद्वारा पहुंचेगी। यह यात्रा देश के नौ प्रदेशों से होकर पजांब के आनंदपुर साहिब नवंबर में पहुंचेगी। गुरुद्वारा कमेटी के सतपाल सिंह ब्रोका ने रूट चार्ट की जानकारी देते हुए बताया कि जागृति यात्रा धनबाद में भ्रमण करते हुए दुर्गापुर जाएगी। सोमवार को आयोजन के मद्देनजर बैठक हुई। सतपाल सिंह ने बताया कि 19 सितंबर की सुबह नौ बजे जागृति यात्रा रामगढ़ से रवाना होकर बेरमो, बोकारो, चास गुरुद्वारा तेलमच्चो पुल होते हुए महुदा, पुटकी, केंदुआ, करकेंद, गोधर, मटकुरिया गुरुद्वारा होते हुए शाम में छह बजे बड़ा गुरुद्वारा पहुंचेगी। बैठक में वरीय सदस्य राजेंद्र सिंह चहल,...