पटना, दिसम्बर 16 -- साहिबे कमाल, गुरु गोविन्द सिंह महाराज के 359वें प्रकाशोत्सव का आगाज प्रभातफेरी के साथ हुआ। गुरुवाणी और जयकारे के साथ सोमवार को पटना साहिब की सुबह हुई। अल सुबह साढ़े चार बजे तख्त साहिब में जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह के अरदास के बाद प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी में शामिल दर्जनों श्रद्धालु गुरु महाराज का गुणगान करते चल रहे थे। बोले सो निहाल, सतश्री अकाल, राज करेगा खालसा, वाहो-वाहो गुरुगोविंद सिंह, आपे गुरु चेला आदि जयकारे गुरुघर के आसपास के इलाके गूंज रहे थे। प्रभातफेरी अशोक राजपथ, गुरुगोविंद सिंह पथ, कालीस्थान, दीरापर के रास्ते बाललीला गुरुद्वारा का दर्शन कर हरिमंदिर गली के रास्ते वापस तख्त साहिब पहुंची। पंच प्यारे, झूलते निशान साहिब की अगुआई में निकली प्रभातफेरी का नेतृत्व संयोजक तेजिन्दर सिंह बग्गा, प्रेम सिंह, रंजी...