पटना, नवम्बर 28 -- पटना सहित राज्य के 18 शहरों की हवा शुक्रवार को प्रदूषित रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 168 के साथ सासाराम की हवा सबसे प्रदूषित रही, किशनगंज की हवा एक्यूआई 44 के साथ राज्य भर में सबसे स्वच्छ रही। पटना सहित 12 शहरों में शुक्रवार को मध्यम दर्जे का प्रदूषण रहा, जबकि छह शहरों में स्थिति संतोषजनक रही। समस्तीपुर में भी लोगों ने स्वच्छ हवा में सांस लिया। शुक्रवार को राज्य के किसी भी शहर में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में नहीं रहा। पटना की आबोहवा में भी पिछले 24 घंटों में सुधार हुआ है और प्रदूषण में कमी आई है। शुक्रवार को पटना का औसत एक्यूआई 137 रहा, जबकि गुरुवार को यह 165 दर्ज किया गया था। पटना के छह प्रदूषण मापक स्टेशनों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को गुरुवार की अपेक्षा तारामंडल के आसपास की हवा की गु...