पटना, नवम्बर 29 -- सूबे में जेलों के अंदर से होने वाले अपराध को लेकर सरकार की सख्ती बढ़ गयी है। गृह विभाग के निर्देश पर शनिवार को पटना सहित राज्य भर की जेलों में औचक छापेमारी की गयी। स्थानीय एसपी, एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में घंटों चली छापेमारी में जेलों के अंदर वार्डों को खंगाला गया। हालांकि, किसी जेल से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने की सूचना नहीं है। संबंधित जिले के डीएम-एसपी की निगरानी में छापेमारी टीम सुरक्षाकर्मियों के साथ सुबह-सुबह ही जेलों की छापेमारी करने पहुंच गयी। राजधानी पटना में बेऊर जेल के साथ ही पटना सिटी, मसौढ़ी और बाढ़ अनुमंडल कारा में छापेमारी की गई। इसी तरह, भागलपुर स्थित विशेष केंद्रीय कारा, पूर्णिया व गया केंद्रीय कारा, सहरसा, मुंगेर व छपरा मंडल कारा आदि में भी छापेमारी हुई। तलाशी अभियान में जेल के सभी वार्डों, स...