पटना, मार्च 8 -- पर्व-त्योहरों में भीड़ प्रबंधन को लेकर पटना सहित देश के 60 स्टेशनों पर बड़ी तैयारी की गई है। पटना जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल और दानापुर स्टेशन के पास स्थायी प्रतीक्षा क्षेत्र बनाया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बिना टिकट यात्री या प्रतीक्षा सूची टिकट वाले यात्री इसी बाहरी प्रतीक्षा क्षेत्र में रहेंगे। रेलवे स्टेशनों के सभी अवैध एंट्री प्वाइंट को सील किया जाएगा एवं स्टेशनों के प्रवेश द्वार पर सघन टिकट चेकिंग की जाएगी। सूरत, उधना, पटना और नई दिल्ली में भारी भीड़ को नियंत्रित करने में पिछले दिनों मिली मदद के बाद रेलवे ने यह निर्णय लिया है। शुक्रवार को हुई रेल मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के निर्णयों से पूमरे सहित सभी जोनों के उच्चाधिकारियों...