हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अप्रैल 26 -- Bihar Weather Today: बिहार में शनिवार को मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे। पटना समेत दक्षिण बिहार के अधिकतर शहरों में जहां भीषण गर्मी पड़ेगी, वहीं उत्तर बिहार के जिलों में आंधी और बारिश के चलते लू से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने पटना समेत 19 शहरों में शनिवार को हॉट डे यानी गर्म दिवस की चेतावनी जारी की है। वहीं, उत्तर बिहार, कोसी एवं सीमांचल के जिलों में तेज हवाओं के साथ बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं, कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी रहने वाला है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में 26 से 30 अप्रैल तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। इस दौरान खासकर उत्तर बिहार के जिलों में आंधी, बारिश और बिजली की गतिविधियां बनी रह सकती हैं। इससे विभिन्न...