पटना, जनवरी 8 -- पटना समेत बिहार के कई सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पहले यह खबर आई कि पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद किशनगंज सिविल कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिलने की बात सामने आई है। गयाजी सिविल कोर्ट को भी ऐसी ही धमकी मिली है। पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद जिला जज ने कोर्ट परिसर खाली करने का आदेश दिया है। आननफानन में पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया जा रहा है। पीरबहोर थाना की पुलिस भी पहुंच चुकी है। इधर दानापुर व्यवहार न्यायालय को भी खाली कराने की सूचना है। कोर्ट परिसर खाली होने की वजह से सारा काम बाधित हो गया है। जिला जज की तरफ से जारी आदेश में कहा या है कि ईमेल के जरिए तीन आरीडीएक्स आईईडी के जरिए सिव...