पटना, अगस्त 23 -- Bihar Weather Today: बिहार में मॉनसून एक बार फिर से सक्रिय मोड में है। खासकर दक्षिण बिहार के जिलों में मॉनसून संबंधी गतिविधियां तेज दिख रही हैं। मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार के 9 जिलों में शनिवार, 23 अगस्त को भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। गयाजी समेत 4 जिलों में ऑरेंज, तो बाकी में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान समूचे दक्षिण बिहार में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी रहेगा। हालांकि, उत्तर बिहार में शनिवार को मॉनसूनी गतिविधियां कम नजर आएंगी। पटना जिले के एक-दो स्थानों पर शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने पटना के अलावा भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं जमुई जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, गयाजी, कैमूर, औरंगाबाद एवं नवादा जिले मे...