पटना, जुलाई 17 -- Bihar Weather Today: बिहार में मॉनसून संबंधी गतिविधियां सक्रिय हैं। खासकर पटना और दक्षिण बिहार के क्षेत्र में बीते दो-तीन दिनों से अच्छी बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार शाम को तात्कालिक अलर्ट जारी कर कई जिलों में भारी बरसात और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। सारण, गयाजी, नालंदा, शेखपुरा जिले में रेड अलर्ट जारी हुआ है। पटना, भोजपुर, सीवान, वैशाली, भागलपुर और मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों में भी मौसम खराब रहने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार वैशाली, छपरा, पटना, नालंदा, शेखपुरा, औरंगाबाद, अरवल आदि जिलों के ऊपर एक मौसमी सिस्टम बना हुआ है। इससे दक्षिण बिहार में अधिकांश जगहों पर देर शाम से रात तक तेज बारिश और वज्रपात की आशंका है। लोगों से खराब मौसम में सावधान रहने की अपील की गई है। मेघगर्जन के दौरान पक...