पटना, जुलाई 15 -- पटना संग्रहालय जल्द ही नए और आधुनिक स्वरूप में पर्यटकों के सामने आयेगा। भवन निर्माण सचिव कुमार रवि ने बताया कि Rs.करीब 158 करोड़ रुपये की लागत से संग्रहालय का उन्नयन, विस्तारीकरण एवं प्रदर्श अधिष्ठापन कार्य अंतिम चरण में है। इसके अंतर्गत दो नए प्रदर्श दीर्घाओं गंगा और पाटली में प्रदर्श लगाने का कार्य पूरा हो गया है। भवन निर्माण विभाग के मुताबिक नवनिर्मित गंगा दीर्घा में खूबसूरत कलाकृतियों एवं कलात्मक चित्रण से बिहार में गंगा की यात्रा को सात सांस्कृतिक क्षेत्रों से जाते दर्शाया गया है। पाटली दीर्घा में पाटलिपुत्र के पूर्ण वैभव के बारे में मेगास्थनीज और फाह्यान जैसे यात्रियों के उद्धरणों को खूबसूरत कलाकृतियों एवं चित्रण से प्रदर्शित किया गया है। इसके अतिरिक्त 2डी प्रेक्षागृह, अस्थायी प्रदर्शनी हॉल, संग्रहालय कार्यालय, संरक...