पटना, सितम्बर 12 -- शहरी क्षेत्र में सुगम यातायात के लिए शुकवार को प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें शहरी क्षेत्र में ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा के परिचालन को नियंत्रित और विनियमित तथा परमिट निर्गत करने के संबंध में विमर्श किया गया तथा आवश्यक निर्णय लिये गये। आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि पटना में 75,000 ऑटो रिक्शा निबंधित हैं, जिसमें केवल 16,000 ऑटो रिक्शा को ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए परमिट दिया गया है। शेष ऑटो रिक्शा शहरी क्षेत्रों में चल रहे हैं। इन वाहनों को 2014 से ही परमिट नहीं किया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहरी क्षेत्रों में तीन पहिया वाहनों के परमिट के लिए वाहन स्वामियों से जोनवार आवेदन आमंत्रित किया जाए। कोई भी वाहन स्वामी एक जोन और इस जोन के अंदर तीन रूट के लिए परमिट के लिए आवेदन दे सकते ...