पटना, जून 11 -- पटना विश्वविद्यालय में स्नातक रेगुलर बीए, बीएससी, बीकॉम और वोकेशनल कोर्स की पहली मेधा सूची बुधवार को जारी कर दी गई। पहली सूची में चयनित छात्रों का नामांकन 13 से 16 जून तक होगा। मेधा सूची के आधार पर रेगुलर कोर्स में 3443 आवेदकों का चयन किया गया है। इसमें 1622 छात्र और 1821 छात्राएं शामिल हैं। रेगुलर कोर्स में 3826 सीटें हैं। पहली सूची में चयनित अनारक्षित वर्ग की प्रतिभागी का अधिकतम अंक 99.7% और न्यूनतम अंक 50% कटऑफ गया है। वोकेशनल कोर्स में कुल 654 छात्र- छात्राओं की प्रथम मेधा सूची जारी की गई, जिसमें 340 छात्र और 314 छात्र शामिल है। वोकेशनल कोर्स में अधिकतम मेधा अंक 95.5 प्रतिशत और न्यूनतम 43.7 प्रतिशत रहा। साइंस कॉलेज में अधिक कटऑफ प्राप्त करने वाले वैभव ने जन्तु विज्ञान ऑनर्स चुना है। इसे इंटर में 95.4 अंक हासिल हुआ था। ...