पटना, जुलाई 16 -- पटना विश्वविद्यालय में तीन मेधा सूची के बाद स्पॉट राउंड का नामांकन भी समाप्त हो गया। नामांकन समाप्त होने के बाद भी पटना विवि में लगभग एक हजार सीटें रिक्त रह गई हैं। स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम सहित तमाम वोकेशनल कोर्सों को मिलाकर 3553 छात्र-छात्राओं ने ही दाखिला लिया। यहां पर साढ़े चार हजार सीटें निर्धारित हैं। हालांकि अब खेल सिर्फ कोटा के तहत नामांकन होना है। इसमें खेल कोटा, कला, दिव्यांग, पूर्व सैनिक और स्टाफ कोटा शामिल है। कोटा में भी निर्धारित सीटों पर ही दाखिला होगा। इसके अलावा भी सीटें रिक्त रह जाएगी। दूसरी ओर वैसे छात्र-छात्राएं जिनका सीयूईटी में रिजल्ट आ गया है। वैसे-छात्र-छात्राएं अब नामांकन कैंसिल भी करा रहे हैं। हालांकि इनकी संख्या अभी कम है। इधर विवि प्रशासन रिक्त सीटों को भरने के लिए एक मौका देने पर विचार कर ...