पटना, नवम्बर 26 -- पटना विवि को पीएम-उषा (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) के तहत मिली सौ करोड़ की राशि अबतक खर्च नहीं हुई। यह राशि उच्चतर शिक्षा में गुणवत्ता और रोजगार क्षमता बढ़ाने, तकनीक को बढ़ावा देने, उद्योग-केंद्रित शिक्षा प्रदान करने और नैक मान्यता में सुधार को दी गयी थी। ऐसे में शिक्षा मंत्रालय के उच्चतर शिक्षा विभाग ने पटना विवि को पत्र लिख कर इसकी समीक्षा कर रिपोर्ट 25 नवंबर तक भेजने को कहा था। पटना विवि के साथ ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा को अगस्त 2025 में सौ-सौ करोड़ रुपये की राशि पीएम-उषा अभियान के तहत दी गयी थी। इस बाबत शिक्षा मंत्रालय ने पत्र प्रधान सचिव, उच्चतर शिक्षा, शिक्षा विभाग (बिहार सरकार) को भेजा है। अब इसकी जानकारी शिक्षा विभाग ने दोनों विवि को दी है। पत्र मिलने के बाद पटना विवि प्रशासन के कुलपति ने बुधवार को ऑ...