पटना, जनवरी 29 -- पटना विवि के विभिन्न कॉलेजों के 30 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। प्लेसमेंट प्रभारी प्रो. एसबी लाल ने बताया कि इन छात्र-छात्राओं का टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस में चयन हुआ है। प्लेसमेंट प्रक्रिया में पटना विश्वविद्यालय और पाटलिपुत्र विवि के वैसे छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिन्होंने 2023 एवं 2024 में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी। कंपनी की ओर से सूचित अंतिम परिणाम के अनुसार इन छात्रों को नियुक्ति पत्र मेल के माध्यम से प्राप्त हो चुका है। चयनित छात्रों को कोलकाता कार्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी है। साथ ही प्लेसमेंट ड्राइव नियमित तौर पर चलाने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...