पटना, मई 2 -- पटना विश्वविद्यालय में सीनेट के चुनाव में आठ शिक्षक निर्विरोध जीते। शिक्षक कोटि संवर्ग के सीनेट चुनाव में कई शिक्षक अलग-अलग ग्रुप में निर्विरोध जीत हासिल की। कई सीटों पर शुक्रवार को चुनाव हुआ। मतदान विश्वविद्यालय के जयप्रकाश अनुषद भवन में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक हुआ। चुनाव के पीठासीन पदाधिकारी डॉ. सादिक हुसैन, प्रो. परिमल खान की देखरेख में मतदान हुआ। चुनाव 15 सीटों के लिए हुआ, जिसमें 08 शिक्षक पहले ही निर्विरोध चुन लिये गये। यूनिट-01 में 132 शिक्षक मतदाताओं में से 115 शिक्षक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि यूनिट-2 में 210 शिक्षक मतदाताओं में से 178 शिक्षकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं यूनिट-2 के ग्रुप ए में कुल 50 शिक्षक मतदाताओं में से 47 शिक्षक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विवि ...