देवघर, नवम्बर 16 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। बक्सर-पटना विलासपुर सुपर फास्ट ट्रेन को मधुपुर स्टेशन पर घंटो रोक कर अन्य ट्रेन पास कराने को लेकर आक्रोशित रेल यात्रियों ने स्टेशन पर बवाल मचाया। रेल प्रशासन के विरोध में यात्रियों ने नारे भी लगाए। यात्रियों का कहना था कि बक्सर-पटना-विलासपुर जैसी सुपर फास्ट ट्रेन खड़ी कर अन्य ट्रेनों को पास कराया जा रहा है। यात्रियों ने हो हल्ला करते हुए स्टेशन प्रबंधक कार्यालय और सेन्ट्रल केबिन में पहुंच कर काफी देर तक हो हंगामा किया। घटना की सूचना पर तत्काल सुरक्षा बल स्टेशन पर तैनात हो गए। यात्रियों को काफी समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इस दौरान ट्रेन करीब दो घंटे मधुपुर स्टेशन में खड़ी रही। घटना के बावत बताया जाता है कि सुबह 10.32 पर बक्सर-पटना-विलासपुर सुपर फास्ट तीन नम्बर प्लेटफार्म पर खड़ी हुई। इसी बीच एक-एक कर...