पटना, जून 25 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और लालू परिवार से निकाले गए बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव लगातार चर्चा में हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर किए हैं। इनमें वे अपने पटना में स्थित सरकारी आवास पर समर्थकों के साथ बैठक करते हुए नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप ने कहा- बैठकों का दौर जारी है, जनता का प्यार अगर साथ है तो हर हालात और कठिनाइयों का सामना पूरी हिम्मत से करने की एक अलग शक्ति मिलती है। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव से भी वीडियो कॉल पर बात की थी। तेज प्रताप यादव का हाल ही में बिहार उड्डयन संस्थान में चयन हुआ है। वह कोर्स कर कमर्शियल पायलट बनेंगे और प्लेन उड़ाएंगे। तेज प्रताप ने बुधवार को एक अन्य पोस्ट में अपने पुराने ...