पटना, सितम्बर 22 -- पर्यटन विभाग ने पटना में वाटर मेट्रो सेवा शुरू करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसका ट्रायल जल्द शुरू होगा। वाटर मेट्रो शुरू होने से देश के 18 चुनिंदा शहरों में पटना शामिल होगा। जहां आधुनिक शहरी जल परिवहन प्रणाली विकसित होगी। सोमवार को पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि शहरी वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत पटना में दीघा घाट से कंगन घाट तक वाटर मेट्रो चलाई जाएगी। वाटर मेट्रो दीघा पर्यटन घाट से खुलकर एनआईटी घाट, गायघाट होते हुए कंगन घाट तक जाएगी। इसके बाद भविष्य में इसका विस्तार सारण जिले के कोनहारा घाट तथा काली घाट तक किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य पटना के विभिन्न तटीय स्थलों को जलमार्ग के माध्यम से जोड़ना है। इससे एक ट्रैफिक फ्री माहौल में गंगा नदी के मनोरम दृश्य का आनंद लेते हुए यात्रा किया जा सके। उन्होंन...