नई दिल्ली, जुलाई 14 -- पटना में वकील जितेंद्र मेहता हत्याकांड को लेकर अधिवक्ताओं में रोष है। मामले की जांच के लिए डीजीपी विनय कुमार से एसआईटी गठित कर दोषी को पकड़ने की मांग की गई। वहीं इस मर्डर केस को लेकर बिहार स्टेट बार काउंसिल ने वकीलों की तीन सदस्यी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि 1977 से लेकर अब तक करीब 97 वकीलों की हत्या हो चुकी हैं। वहीं इससे पहले सोमवार को पटना सिविल कोर्ट और पटना सिटी कोर्ट में वकीलों ने न्यायिक कार्य नहीं किया, अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से अलग होकर विरोध किया। जिससे न्यायिक कार्य प्रभावित रहा। आपको बता दें रविवार को सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की महेन्द्रू ट्रेनिंग कॉलेज गली में घर के पास अपराधियों ने अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार (50) को गोली मार दी। पहले ...