पटना, अगस्त 27 -- पटना लॉ कॉलेज को बीबीए एलएलबी पांच वर्षीय कोर्स चलाने की अनुमति बीसीआई की ओर से प्रदान कर दी गई है। इस कोर्स में 180 सीटों पर नामांकन की अनुमति मिली है। इसी सत्र में नामांकन शुरू कर दी जाएगी। पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. योगेन्द्र कुमार वर्मा और सहायक प्राध्यापक सह मीडिया प्रभारी डॉ. वीरेन्द्र पासवान ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) से मान्यता का पत्र प्राप्त हो गया। कॉलेज को 180 सीटों पर नामांकन देने की अनुमति मिली है। पिछले कुछ महीने से प्राचार्य लगातार बीसीआई के पदाधिकारियों के संपर्क में थे। स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन रमाकांत शर्मा और पटना विवि के कुलपति प्रो.अजय कुमार सिंह ने बीसीआई को इसके लिए धन्यवाद दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...