वरीय संवाददाता, मार्च 11 -- पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनावी दंगल में पहली बार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के समर्थित उम्मीदवार भी मैदान में उतरेंगे। जन सुराज पूरी तैयारी के साथ उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी। सेंट्रल पैनल में अध्यक्ष पद पर दिवेश उर्फ दिनू और कोषाध्यक्ष पर ब्रिजेश कुमार को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि अभी नामों पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। माना जा रहा है कि होली के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर इसकी घोषणा करेंगे। जन सुराज से जुड़े वरीय छात्र नेता संजीव सरदार और अजय यादव ने बताया कि केन्द्रीय पैनल में सामान्य श्रेणी, ओबीसी, ईबीसी और एससी के उम्मीदवारों को जगह दी जाएगी। इधर, दूसरे संगठन के छात्र नेता भी उम्मीदवारों की तलाश में हैं। लेकिन, कोई पत्ता नहीं खोल रहा है। छात्र जदयू के प्रभारी राधे श्याम प...