वरीय संवाददाता, जुलाई 15 -- पटना की महापौर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार पर मारपीट के मामले में दर्ज केस के तहत गांधी मैदान पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस की अलग-अलग टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए झारखंड, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों में दबिश दे रही है। शिशिर के हथियार के लाइसेंस को भी रद्द ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि शिशिर के खिलाफ गांधी मैदान थाने में दर्ज मामले में गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं। बीते दो साल में उनके खिलाफ पटना के अलग-अलग थानों में हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित चार मामले दर्ज हैं। गांधी मैदान में दर्ज मामले के अलावा बाकी में वह जमानत पर हैं। पुराने आपराधिक मामलों में मिली जमानत को रद्द कराने की प्रक्रिया के साथ ही उनके निजी अंगरक्षकों और उनके हथियारों का सत...