पटना, मार्च 11 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और इस परियोजना को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बुद्ध स्मृति पार्क के सामने पटना स्टेशन के पास थर्ड टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) ब्रेक थ्रू का बटन दबाकर शुभारंभ भी किया। शुभारंभ के बाद टनल बोरिंग मशीन भूमिगत मेट्रो लाइन के लिए कटिंग करते हुए बाहर निकली, जिसका मुख्यमंत्री ने अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो निर्माण कार्य में तेजी लाने का अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना का स्वरूप बेहतर ढंग से हमने तैयार करवाया है। इसके निर्माण कार्यों को लेकर हम लगातार निरीक्षण करते रहे हैं। निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो, इसको लेकर ह...