नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- 50 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (Hindustan Construction Company) के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी आई है। इस उछाल के बाद बीएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 30 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह पटना मेट्रो प्रोजेक्ट्स के तहत मिला कई वर्क ऑर्डर है।पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से मिला 2 प्रोजेक्ट कंपनी ने आज एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि उन्हें दो कॉन्ट्रैक्ट्स मिले हैं। एक की वैल्यू 1418.30 करोड़ रुपये का है। दूसरे की वैल्यू 1147.51 करोड़ रुपये की है। कंपनी यह दोनों प्रोजेक्ट्स पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड से मिला है। यह भी पढ़ें- बढ़ेगी भारतीय डिफेंस प्रोडक्ट्स की धमक, टाटा ग्रुप ने मोरक्को में शुरू की यूनिट इस वर्क ऑर्डर के जरिए कंपनी को 10.67...