पटना, नवम्बर 10 -- पटना मेट्रो कॉरिडोर वन में टनल की खुदाई से पहले मिट्टी की जांच शुरू की गई है। ताकि यह जानकारी मिल सके कि कहां की मिट्टी किस तरह की है। इसके लिए रुकनपुरा से पटना जंक्शन के बीच 12 जगहों पर 50 मीटर अंदर तक बोरिंग की जा रही है। जिसके माध्यम से हर एक मीटर की मिट्टी बाहर निकाल कर जांच के लिए लैब में भेजी जाएगी। मेट्रो से मिली जानकारी के अनुसार 50 से अधिक जगहों पर नेहरू पथ के दोनों किनारे मिट्टी की जांच होनी है। इसी के आधार पर जमीन के अंदर टनल के लिए मार्ग तैयार किया जाएगा। टनल खुदाई के लिए जनवरी में पहुंचेगी दो टीबीएम मेट्रो की ओर से पटना जंक्शन से रुकनपुरा और मीठापुर तक 9.35 किमी में टनल तैयार होना है। इस कॉरिडोर में टनल तैयार करने के लिए आठ टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) की जरूरत होगी, लेकिन खुदाई प्रारंभ करने के लिए पहले चरण में...