पटना, नवम्बर 19 -- पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर राजद के कुछ कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद संजय यादव और सुनील सिंह का पुतला फूंका। पार्टी के पांच दर्जन से अधिक कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में मिली करार हार का ठीकड़ा इन्हीं दोनों नेताओं पर फोड़ रहे थे। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का कहना था कि इन दोनों ने पार्टी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को गलत सलाह दी, गुमराह किया और आम कार्यकर्ताओं से दूर रखा। इसी कारण ही पार्टी को चुनाव में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले बीते सोमवार को भी राबड़ी आवास के बाहर राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के करीबी सलाहकार संजय यादव पर पार्टी की चुनावी हार का ठीकरा फोड़ा था। राजद कार्यकर्ताओं की नाराजगी ऐसे समय खुलकर सामने आई है जब लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर पार्टी में नाराज...