पटना, जुलाई 22 -- सावन का महीना चल रहा है और इस महीने में बिहार में अलग-अलग मटन पार्टी की खूब चर्चा हो रही है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मुंगेर में मटन पार्टी दिया था जिसमें जदयू के कई कार्यकर्ता जमकर मटन का लुत्फ उठाते नजर आए थे। अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक मीडिया रिपोर्ट को शेयर कर दावा किया है कि सोमवार को पटना में एनडीए की हुई बैठक में मटन पार्टी का भी आनंद लिया गया। दरअसल तेजस्वी यादव ने एक मीडिया रिपोर्ट से संबंधित एक वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए दावा किया है कि एनडीए की बैठक में मटन पार्टी का भी लुत्फ उठाया गया है। इसी के साथ तेजस्वी यादव ने अपने अंदाज में तंज भी कसा है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के असीम आशीर्वाद और कृपा से सावन के सोमवारी को दबा कर मटन चा...