नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आयकर विभाग के उप आयुक्त विजेंद्र और उनके सहयोगी पश्चिम चंपारण निवासी दिनेश कुमार अग्रवाल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उन पर आयकर निर्धारण की फेसलेस योजना को विफल करने का आरोप है। मालूम हो कि दिनेश कुमार अग्रवाल ने वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था । सीबीआई ने इससे पहले छह फरवरी 2025 को इस मामले में दिल्ली, मुंबई, ठाणे, पश्चिम चंपारण, बेंगलुरू और केरल में छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज, रिश्वत के साक्ष्य और कुछ डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मिले थे। जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने इस संबंध में आयकर विभाग से मिली शिकायत के आधार र जांच शुरू की थी और साक्ष्य मिलने पर आयकर विभाग के एक उप आयुक्त और दो इंस्पेक्टरों, पांच चा...