पटना, सितम्बर 9 -- बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुआ है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के चौथे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा (BPSC TRE 4) का नोटिफिकेशन 1.20 लाख पदों के साथ जारी करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में मंगलवार को अभ्यर्थी सड़क पर उतरे। पुलिस एवं प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की। जब हालात बेकाबू हुए तो पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया। शिक्षक अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। लाठीचार्ज में कई शिक्षक अभ्यर्थी घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार बिहार के विभिन्न जिलों से मंगलवार को शिक्षक अभ्यर्थी पटना में जुटे। उन्होंने राजधानी की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इससे जेपी गोलंबर समेत आसपास के इलाके में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। शिक्षक अभ्यर्थी डाक बंगला च...