मुख्य संवाददाता, दिसम्बर 20 -- बिहार की राजधानी पटना के चुनिंदा मकान मालिकों और दुकानदारों को अब डेढ़ गुना प्रॉपर्टी टैक्स चुकाना होगा। पटना नगर निगम द्वारा नई सड़कों के निर्धारण से संपत्ति कर का बोझ भी 19 सड़कों की दुकान-मकानों पर बढ़ेगा। इन सड़कों को प्रधान मुख्य सड़क की श्रेणी में शामिल किया गया है। कर निर्धारण की प्रक्रिया के लिए यह फैसला माना जा रहा है। इससे लगभग 5500 दुकानों और मकानों पर संपत्ति कर का भार बढ़ेगा। पटना नगर निगम क्षेत्र में प्रॉपर्टी टैक्स के बकाया भुगतान के लिए विशेष टीम बनाई गई है। ओटीएस के तहत एकमुश्त भुगतान पर ब्याज और दंड माफी का आदेश प्रभावी रहेगा। सोमवार से यह टीम घर-घर जाकर लोगों से बकाया टैक्स का भुगतान करने के लिए लोगों को जागरूक करेगी। निगम के हाउस होल्ड्स को बढ़ाने के लिए अभियान चलेगा। निगम के अनुसार अभी भ...