पटना, अगस्त 27 -- बिहार की राजधानी पटना के एक सरकारी स्कूल में 5वीं की छात्रा ने खुद को आग के हवाले कर आत्मदाह करने की कोशिश की। इसके बाद स्कूल में भारी बवाल हो गया। घटना चितकोहरा कन्या मध्य विद्यालय की है। बुधवार सुबह 12 वर्षीय छात्रा ने खुद को बाथरूम में बंद कर केरोसिन छिड़क दिया फिर आग लगा दी। छात्रा को गंभीर हालत में पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ कर दी। उनकी टीचर एवं पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई है। परिजन ने छात्रा के साथ दुष्कर्म होने की आशंका जताई है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रा द्वारा अपनी जान देने की कोशिश क्यों की गई, इसकी वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है। पुलिस स्कूल के प्राचार्य से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि छात्रा का शरीर 90 प्रतिशत जल चुका...