पटना, जून 26 -- बिहार की राजधानी पटना में चार दिनों से लापता एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पटना के राजीव नगर और शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके में जयप्रकाश नगर रोड नंबर 2 स्थित एक अर्ध निर्मित मकान से युवक का शव बरामद होने के बाद इलाके के लोग कई तरह के कयास लगाने लगे। बुधवार की रात 11:30 बजे युवक का शव मिलने की खबर लोगों ने सबसे पहले राजीव नगर थाने की पुलिस को दी। थानेदार सोनू कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन की। शव पूरी तरह से सड़ चुका था। छानबीन में प्रथम दृष्टया शव की शिनाख्त छोटू के रूप में हुई, जो आशियाना- दीघा मोड़ के समीप का रहने वाला था। यह भी पढ़ें- उत्तरी बिहार में आंधी-पानी की चेतावनी, कहां वज्रपात; पटना में कैसा रहेगा मौसम यह भी पढ़ें- अब गन रखेंगे बिहार में मुखिया और सरपंच, आर्म्स लाइसेंस देने का फरमान जारी...