पटना, जून 29 -- इसी साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर इंडिया गठबंधन चुनावी घोषणा पत्र बनाने की प्रक्रिया में जुट गया है। इंडिया गठबंधन के चुनावी घोषणा पत्र (साझा संकल्प पत्र उपसमिति) की पहली बैठक 30 जून को होने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में होने वाली इस बैठक में विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन किन-किन मुद्दों पर चुनावी मैदान में जाएगी, इसका साझा घोषणा पत्र तैयार करने पर चर्चा होगी। उपसमिति के सदस्यों में राजद से सांसद प्रो मनोज झा और सुधाकर सिंह, प्रो अनवर पाशा व प्रो सुबोध मेहता, कांग्रेस से अमिताभ दूबे, करुणा सागर व शिवजतन ठाकुर, भाकपा माले से मीना तिवारी व प्रो अभ्युदय, माकपा से सर्वोदय शर्मा, वीआईपी से प्रो दिनेश सहनी व नुरूल होदा, भाकपा से प्रो एम जब्बार आलम व रामबाबू कुमार ह...