प्रधान संवाददाता, जुलाई 24 -- पटना जिले में तीन लाख 818 ऐसे मतदाता हैं, जो मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान मृत, स्थानांतरित या अनुपस्थित पाए गए हैं। सत्यापन के दौरान बीएलओ ने संपर्क किया, लेकिन ऐसे मतदाता आवेदन नहीं दे सके। इसलिए एक अगस्त को होने वाला मतदाता सूची प्रकाशन में इनका नाम शामिल नहीं होगा। बीएलओ के स्तर से पड़ताल में इन मतदाताओं में ज्यादातर की मौत, दूसरी जगह चले जाने या शहर में मौजूद नहीं होने की जानकारी दी गई है। जिले में चार लाख 60 हजार 593 ऐसे मतदाता बचे हैं, इनका आवेदन अबतक आवेदन पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाया। बुधवार को जिले के सभी 14 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बीएलओ एवं बीएलए के साथ बैठक की। जिले में कुल 50 लाख 47 हजार 194 मतदाता हैं। इसमें से 45 लाख 86 हजार 601 मतदाताओं का सत्यापन अबतक कर लिय...