वरीय संवाददाता, अप्रैल 15 -- बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पीरमुहानी स्थित आरा मिल में लगी आग 16 घंटे तक सुलगती रही। इस घटना से आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों की सांसें अटकी रहीं। आग से दो आरा मिल में रखी करोड़ों की सामग्री जलकर स्वाहा हो गई। वहीं, इसकी चपेट में आकर कार गैरेज में रखी एक कार के अलावा गैरेज संचालक की स्कूटी और एक बाइक जल गई। इससे आसपास के चार गोदाम व मकान को भी नुकसान हुआ। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। अग्निशमन कर्मियों ने दमकल की 45 गाड़ियों की मदद से सोमवार की शाम करीब 5.30 बजे आग को पूरी तरह से बुझाया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि आग बुझाने में करीब 85 हजार लीटर पानी का प्रयोग किया गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। यह जांच की जा रही है कि आरा मिल में आग से बचाव ...