नई दिल्ली, जुलाई 20 -- बिहार में इन दिनों बढ़ते अपराध के मुद्दे पर पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली सवालों के कटघरे में है। राजधानी पटना में भी अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। अब पटना में 14 दिनों से लापता एक युवक की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई है। परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि युवक की हत्या की गई है। मौर्य बिहार कॉलोनी से दो सप्ताह पहले लापता हुए व्यक्ति का शव नाले में मिला है। शव मिलने के बाद परिजनों ने मंजेश कुमार की हत्या की आशंका व्यक्त की है। बीते छह जुलाई को वे रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे। उनके लापता होने के बाद परिजनों ने गुमशुदगी का मामला फुलवारीशरीफ थाने में दर्ज करवाया था। मंजेश एम्स के पास स्थित एक दवा दुकान में काम करते थे। फुलवारीशरीफ थानेदार...