संवाद सूत्र, मार्च 14 -- बिहार के पटना जिले के नौबतपुर में होली पर चाचा-भतीजा पर फायरिंग कर दी गई। गोली लगने से घायल चाचा की पटना एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना नौबतपुर के छोटकी टंगरैला गांव में देर शाम होलिका दहन से पहले हुई। अपराधियों ने चाचा ललन यादव (40 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि गोली लगने से भतीजा प्रेम कुमार (31 वर्ष) भी गंभीर रूप से घायल है। ललन यादव पेशे से शिक्षक थे। गंभीर हालत में दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौबतपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना एम्स रेफर कर दिया है। इलाज के दौरान शिक्षक ललन यादव ने दम तोड़ दिया। ललन को सीने की बाईं ओर गोली लगी थी, जबकि प्रेम कुमार के पंजरा में। पुलिस आपसी विवाद का मामला बता रही है। मौके से गोली के 6 खोखे बरामद किए गए हैं। ग्रामीण...