पूर्णिया, जुलाई 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी पांच सितंबर को बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस के अवसर पर मिलर हाई स्कूल मैदान पटना में आयोजित संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली की तैयारी के लिए पूर्णिया जिला राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिला इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष रमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए युवा लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णिया जिला प्रभारी हिमांशु पटेल ने कहा कि भारत के संविधान के अनुसार प्रत्येक 10 वर्षों पर जनसंख्या गणना करने के बाद परिसीमन होता है। पिछले 50 वर्षों से भारत में परिसीमन नहीं हुआ है, जिससे बिहार समेत तमाम हिंदी पट्टी राज्यों को भारी नुकसान हो रहा है। मात्र उपेंद्र कुशवाहा ऐसे नेता हैं जिन्होंने परिसीमन हो, इसके लिए पुरजोर तरीके से ...