पटना, नवम्बर 18 -- बिहार चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत मिलने के बाद नई सरकार के गठन की कवायज तेज हो गई है। 20 नवंबर को नीतीश कुमार दसवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। सत्रहवीं बिहार विधानसभा 19 नवंबर को भंग हो जाएगी। इसी दिन नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे। इन सबके बीच गृह मंत्री अमित शाह भी बुधवार की शाम पटना पहुंचेंगे। चुनाव परिणामों के बाद पहली बार अमित शाह पटना आ रहे हैं। जहां वे गुरुवार को गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में वह भाग लेंगे। बताया जा रहा है कि पटना में ही बीजेपी के मंत्रियों की लिस्ट फाइनल होगी। भाजपा के 15 मंत्री बन सकते हैं। जिसमें कई चेहरे भी शामिल हो सकते हैं। डिप्टी सीएम समेत 10 मंत्री नीतीश कुमार के साथ शपथ ले सकते हैं। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में भाजपा और जदयू के शीर्ष नेताओं की बैठ हुई। गृह मंत्री अमित शाह के ...