पटना, जुलाई 14 -- पटना से बड़ी खबर आ रही है। बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने हाफ एनकाउंटर किया है। यहां अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधी के बीच गोलीबारी हुई है। इस दौरान पुलिस ने एक अपराधी को पैर में गोली मार दी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस अपराधी को गोली लगी है वो कई मामलों में वांछित था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस अपराधी को कस्टडी में ले लिया था। लेकिन भागने के दौरान उसने पुलिस पर गोली चला दी। अपराधी द्वारा गोली चलाए जाने के बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। जवाबी कार्रवाई में अपराधी के पैर में एक गोली लगी है। पुलिस के इस ऐक्शन को लेकर कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि काब गांव के पास एक बगीचे में यह मुठभेड़ हुई है। कहा जा ...