पटना, जून 13 -- बिहार के पटना जिले में भीषण गर्मी के चलते स्कूल और कोचिंग संस्थानों का समय बदला गया है। जिले में अब 8वीं तक के स्कूलों में सुबह 11 बजे के बाद पढ़ाई नहीं होगी। आंगनबाड़ी केंद्रों में सुबह 10 बजे ही छुट्टी करने का आदेश है। इसी तरह कोचिंग संस्थानों के सुबह 11 से शाम 4.30 बजे तक संचालन पर रोक रहेगी। कोचिंग संचालक 11 बजे से पहले और शाम 4.30 बजे के बाद ही क्लासेज चला सकते हैं। डीएम त्यागराजन ने गुरुवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी किया। यह आदेश सरकारी और निजी सभी तरह के शैक्षणिक संस्थानों पर लागू रहेगा। डीएम ने अपने आदेश में कहा कि जिले में अधिक तापमान और खास तौर पर दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी के चलते बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसलिए सूरज के तेवर तल्ख होने से पहले ही स्कूल और कोचिंग संस्थानों...