पटना, अगस्त 6 -- पटना में सुबह-सुबह एनकाउंटर हुआ है। पुलिस पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी है। बताया जा रहा है कि पटना से सटे फुलवारीशरीफ में यह एनकाउंटर हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनकाउंटर के दौरान पुलिस और अपराधी दोनों ही तरफ से कई राउंड गोलियां चली हैं। पुलिस ने रौशन कुमार नाम के एक अपराधी को पैर में गोली मार दी है। पुलिस की गोली लगने से रौशन कुमार घायल हो गया है। रौशन का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि रौशन कुमार पर जहानाबाद और पटना जिले में केस दर्ज हैं। फुलवारीशरीफ इलाके में पुलिस ने रेड डाली थी। इसी दौरान कुरकुरी रोड के पास रौशन कुमार ने पुलिस पर गोली चला दी। रौशन कुमार पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में था लेकिन मोर्चा संभालते हुए पुलिस ने रौशन कुमार को पैर में गोली मार द...