नौबतपुर, मई 15 -- पटना से सटे नौबतपुर के चिरौरा गांव में बुधवार शाम दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला। एक-एक कर शूटरों ने प्रशांत कुमार को आठ गोलियां मारीं जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। चिरौरा गांव निवासी अमरेंद्र शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र प्रशांत की हत्या की सूचना मिलते ही नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी, डीएसपी-2 दीपक कुमार व अन्य पुलिसकर्मी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वारदात की छानबीन शुरू कर दी। प्रशांत पर नौबतपुर थाने में पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं। आपसी वर्चस्व सहित अन्य पहलुओं पर पुलिस हत्याकांड की जांच कर रही है। फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी 2 दीपक कुमार ने बताया कि घटना के बाद मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वॉयड को बुलवाया गया था। मौका-ए-वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी ख...