पटना, मई 19 -- बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। बिहार चुनाव से पहले राज्य में सियासी हलचल तेज है। इस बीच लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में बिहार के विकास को लेकर चर्चा की गई है। बताया जा रहा है कि चिराग पासवान के साथ उनके जीजा और जमुई से सांसद अरुण भारती भी मौजूद थे। सीएम नीतीश के अलावा वहां बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधऱी भी नजर आए। इस मुलाकात की जो तस्वीर सामने आई है उसमें नजर आ रहा है कि चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को फूलों का गुलदस्ता दिया और दोनों ही नेता मुस्कुरा रहे हैं। हालांकि, इस मुलाकात में दोनों ही नेताओं के बीच विस्तारपूर्वक किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई है अभी इसकी पूरी जानका...