वरीय संवाददाता, जून 1 -- पटना के एसके पुरी थाने के बोरिंग कैनाल रोड में कार से फायरिंग मामले के तीसरे आरोपित शानू राज ने भी शनिवार को सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वहीं, पुलिस ने बिना नंबर वाली कार वाराणसी स्टेशन की पार्किंग से बरामद कर ली। पटना में वारदात करने के बाद कार वाराणसी में खड़ी कर आरोपित दिल्ली में छुप गए थे। गिरफ्तारी वारंट और पुलिस की छापेमारी के बाद आरोपित ने कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। शानू राज के पिता हार्डवेयर कारोबारी हैं। वह पिता के काम में हाथ बंटाता है। इससे पहले रोहित उर्फ अल्टर और शिबू उर्फ पीयूष ने भी शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। एसके पुरी थानेदार प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस सोमवार को अदालत से तीनों आरोपितों को रिमांड पर लेने की मांग करेगी। बीते 24 मई को दो कार से पांच युवक घूमने निकले थे। य...