पटना, अगस्त 1 -- बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन (एसआईआर) के बाद चुनाव आयोग ने शुक्रवार को ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमें मतदाता सूची से 65 लाख 64 हजार 75 लोगों का नाम कटा है। सबसे ज्यादा नाम पटना और सबसे कम शिवहर से नाम कटे हैं। हालांकि इस दौरान कोई भी पात्र मतदाता, जो सूची में शामिल नहीं हो सका हो, अपना नाम जोड़ने, किसी अयोग्य नाम को हटाने या सुधार के लिए 1 अगस्त से 1 सितंबर तक आवेदन कर सकता है। एसआईआर के दौरान बिहार के 7 करोड़ 24 लाख से अधिक मतदाताओं ने गणना फॉर्म भरे, वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट में गणना फॉर्म भरने वाले सभी मतदाताओं के नाम शामिल हैं। दावे और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए एक महीने का समय दिया गया है। जिलेवार चुनाव आयोग के आंकडों की बात करें तो पटना से सबसे ज्यादा 3.95 लाख वोटर्स के नाम काटे गए हैं। मधुबनी से 3.52 लाख,...