पटना, जुलाई 23 -- पटना में जन सुराज के कार्यकर्ता प्रशांत किशोर के नेतृत्व में सड़क पर उतरे हैं। जन सुराज के कार्यकर्ता बिहार विधानसभा को घेरने की तैयारी में हैं। यहां बता दें कि अभी बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में पक्ष-विपक्ष के विधायक मौजूद हैं। मानसून सत्र को देखते हुए विधानसभा और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जन सुराज के कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट के रास्ते विधानसभा तक पहुंच कर घेराव की तैयारी में हैं। क्या है जनसुराज की मांग. आपको बता दें कि पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व निर्धारित घोषणा के तहत तीन महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इसमें सरकार की घोषणा के बावजूद गरीब परिवारों को रोजगार के लिए 2 लाख रुपए नहीं मिल...