पटना, दिसम्बर 2 -- शराबबंदी वाले बिहार की राजधानी पटना में दारू पार्टी कर रहे दोस्तों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे की पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात शहर के राजीव नगर रोड नंबर 25 डी इलाके की है। आरोप है कि शराब पार्टी के दौरान महिला के पति के दोस्तों के बीच हुई कहासुनी हुई। इसी में महिला की ईंट से पीटकर कर हत्या की गई। वारदात के सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। वारदात सोमवार देर रात की बताई जा रही है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है। वह मूलरूप से समस्तीपुर जिले की रहने वाली थी। प्रियंका बीते 7 सालों से अपने पति एवं 7 साल के बच्चे के साथ पटना के राजीव नगर में किराये के मकान में रह रही थी। वारदात के दौरान प्रियंका का पति अपने दोस्...